बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के राजौरी बेस कैंप में अग्निशमन मॉक ड्रिलच का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

पुंछ, 27 जुलाई (हि.स.)। पुंछ जिले में बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए स्थापित बेस कैंप में प्रशासन द्वारा अग्निशमन और सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आज जम्मू से यात्रा का शुभारंभ होगा और पहला जत्था 28 जुलाई को जम्मू से राजौरी-पुंछ पहुंचेगा। यात्रियों के लिए राजौरी में बनाए गए बेस कैंप में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मॉक ड्रिल में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स , जम्मू-कश्मीर पुलिस और सिविल प्रशासन की टीमों ने भाग लिया। ड्रिल का उद्देश्य आग लगने की स्थिति में त्वरित बचाव और सुरक्षा उपायों की अंतिम समीक्षा करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story