शोपियां के सिडो में आग की घटना, शॉर्ट सर्किट बना कारण
जम्मू,, 14 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सिडो गांव में सोमवार सुबह एक आवासीय मकान में आग लग गई। यह मकान अब्दुल मजीद वानी, पुत्र अब्दुल गफ्फार वानी का है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की शुरुआत मकान की ऊपरी मंजिल से हुई, जो देखते ही देखते भयानक रूप ले गई। आग और धुएं के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर सर्विस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि ऊपर की पूरी मंजिल कुछ ही समय में लपटों की चपेट में आ गई और भारी धुआं फैल गया। हालांकि जान-माल के नुकसान का पूरा ब्यौरा अभी नहीं आया है
लेकिन घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना दिया है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता