बारामूला में दुर्घटनावश गोली लगने से महिला एसपीओ घायल
Jan 15, 2026, 14:32 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 15 जनवरी(हि.स.)। एक सुरक्षा गार्ड की 12-बोर राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि आज एक महिला एसपीओ को एसबीआई गार्ड से गलती से गोली चलने के बाद उसके कान में गोली लग गई।
घायल एसपीओ की पहचान महमूदा बेगम के रूप में हुई है और उसे आगे के इलाज के लिए जीएमसी बारामूला रेफर किया गया है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

