प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं - फारूक अब्दुल्ला

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं - फारूक अब्दुल्ला


श्रीनगर, 15 सितंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह दावा करके देश को गुमराह कर रहे हैं कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में आता है तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फिर से बढ़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उनकी सरकार पिछले पांच सालों से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से शासन कर रही है। वे कहते थे कि अनुच्छेद 370 यहां आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है लेकिन आज अनुच्छेद 370 नहीं है। यह आतंकवाद कहां से आया?”

फारूक अब्दुल्ला ने गांदरबल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला के लिए प्रचार करते हुए संवाददाताओं के सामने कहा कि ये बंदूकें कहां से आ रही हैं जो नागरिकों को मार रही हैं और सैनिकों को शहीद कर रही हैं। आज यह हमारी सरकार नहीं है। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों को एनसी, कांग्रेस और पीडीपी को सत्ता में वापस लाने के खिलाफ आगाह करने के एक दिन बाद आई है।

उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब आप हमारी ओर एक उंगली उठाते हैं, तो तीन उंगलियां आपकी ओर उठती हैं। आपने क्या किया है? आप लोगों को गुमराह कर रहे हैं, आप हर दिन झूठ बोल रहे हैं। जमात-ए-इस्लामी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि झंझट में पड़ने के बजाय, बेहतर है कि वे खुलकर सामने आएं और हम देखेंगे कि वे कहां खड़े हैं। लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस और अन्य दलों की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें पहले क्यों नहीं रिहा किया गया? अब क्यों रिहा किया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story