कश्मीरियों पर हमला करने वाले चरमपंथी हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं-फारूक अब्दुल्ला

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 01 जनवरी (हि.स.)। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरियों को निशाना बनाने वाले लोग हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि ये चरमपंथी एक दिन चले जाएंगे। उन्होंने कहा यह हमारी नियति है कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनका उद्देश्य कुछ और है।

वे हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं और हिटलर जैसी सरकार बनाना चाहते हैं। कश्मीरियों पर हमलों के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा लेकिन हिटलर गायब हो गया उसने खुद को गोली मार ली। नाज़ीवाद वहां समाप्त हो गया और एक समय यहां भी आएगा जब ये चरमपंथी चले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने नव वर्ष के आरंभ के अवसर पर भारत के पड़ोसी देशों के साथ शांति और मित्रता की प्रार्थना की। उन्होंने कहा नया साल शुरू हो गया है

ईश्वर वर्षा और हिमपात भेजे ताकि हमारी कठिनाइयाँ कम हों। मैं प्रार्थना करता हूँ कि हमारे देश में शांति बनी रहे और हम अपने पड़ोसियों के साथ मित्रता स्थापित करें ताकि हम इन कठिनाइयों से उबर सकें। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में विदेश मंत्री एस जयशंकर की उपस्थिति पर अब्दुल्ला ने कहा कि बांग्लादेश भारत का पुराना मित्र है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story