कृषि एवं बागवानी विभाग द्वारा किसान जागरूकता शिविर आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
कृषि एवं बागवानी विभाग द्वारा किसान जागरूकता शिविर आयोजित


कठुआ, 27 जुलाई (हि.स.)। कृषि एवं बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में कृषक जागरूकता शिव का आयोजन किया गया जिसमें डीडीसी अध्यक्ष कर्नल महान सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

डीडीसी अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसानों की भलाई हेतु कृषि, बागवानी तथा अन्य विभागों द्वारा किसान सम्मान निधि, किसानों क्रेडिट कार्ड तथा विभाग द्वारा किसानों को सब्सिडी पर बोरवेल करवाने, खेती बाड़ी करने वाले औजार उपलब्ध करवाने, ट्रैक्टर, पावर टिलर खरीदने, फलदार पौधे लगवाने हेतु सरकारी स्कीमें चलाई जा रही है। उन्होंने उन सरकारी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। बागवानी विभाग के अधिकारी संजीव सिंह तथा कृषि विभाग के अधिकारी अनिल दोवलिया ने किसानों को संबोधित करते हुए उनके विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रही स्कीमों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों को उन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। इस जागरूकता शिविर में बागवानी विभाग द्वारा 200 फलदार पौधे बांटे के तथा कृषि विभाग द्वारा आए हुए सभी किसानों को सब्जियों के बीज वितरित किए गए।

इस अवसर पर डीडीसी सदस्य महानपुर तेजेंद्र सिंह गोल्डी, पूर्व बीडीसी चेयरमैन बसोहली ब्लाक सुषमा जमवाल, चीफ हॉर्टिकल्चर ऑफीसर अश्वनी शर्मा, एसडीएओ रोहित सिंह, कृषि एवं बागवानी विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story