मशहूर पहाड़ी गायक भाजपा में शामिल

मशहूर पहाड़ी गायक भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
मशहूर पहाड़ी गायक भाजपा में शामिल


जम्मू, 18 अप्रैल (हि.स.)। वीरवार को प्रसिद्ध पहाड़ी गायक तारिक परदेसी अपने समर्थकों के साथ त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अन्य पार्टी नेताओं के साथ उनका पार्टी में स्वागत किया। तारिक परदेसी का पार्टी में स्वागत करते हुए रैना ने कहा कि नया प्रवेशकर्ता सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र से है जिसने ललित कला के जादू से समाज की सेवा की है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के लोग हर परिस्थिति में राष्ट्रवादी रहे हैं और समाज एवं राष्ट्र की सेवा की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पार्टी में शामिल होकर क्षेत्र में भाजपा को मजबूत किया है।

रैना ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विज्ञान, नवाचार, बुनियादी ढांचे आदि सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत की ताकत को पहचान रही है और जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि युवा भी इस भूमिका को आसानी से स्वीकार कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सफल स्टार्ट-अप के साथ यूनिकॉर्न के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं।

रैना ने कहा उपेक्षित सामाजिक वर्गों के विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के साथ सहयोग में विश्वास में यह वृद्धि देश और इसके लोगों की सेवा करने के लिए मोदी सरकार के मजबूत संकल्प का प्रतिनिधित्व करती है।

वहीं तालिब हुसैन ने तारिक परदेसी की सामाजिक सेवाओं की सराहना की और पूरे क्षेत्र में समाज में उनकी प्रमुख भूमिका की बात की। उन्होंने कहा कि नवागंतुक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति के रूप में काम करेंगे। तारिक परदेसी ने पहाड़ी लोगों की सभी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए भाजपा नेतृत्व की सराहना की और कहा कि सभी पहाड़ी लोग भाजपा के ऋणी हैं और पूरी ताकत से पार्टी का समर्थन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story