संकाय सदस्यों छात्रों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली

WhatsApp Channel Join Now
संकाय सदस्यों छात्रों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली


कठुआ, 08 अगस्त (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए जीडीसी मढ़हीन ने “भ्रष्टाचार को ना कहें“ विषय के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।

गतिविधियों की श्रृंखला के दूसरे दिन कॉलेज के संकाय सदस्यों और छात्रों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता की देखरेख में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि समाज के प्रत्येक सदस्य को सतर्क रहना चाहिए और ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। कार्यक्रम का प्रबंधन कॉलेज के डॉ. बलबिंदर सिंह (पीटीआई) और डॉ. मुनीषा देवी (सहायक प्रोफेसर, शिक्षा) द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रस्तुत संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चौधरी और मनु सैनी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story