श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर तीर्थयात्रियों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर पत्थर गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण तीर्थयात्रियों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और प्रभावित परिवारों को नियमानुसार अन्य सहायता देने की भी मंजूरी दी है।
उपराज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा “श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर पत्थर गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण तीर्थयात्रियों की कीमती जान जाने की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। मैंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन रियासी को प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने और घायलों की सर्वोत्तम देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।