प्रमुख पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी के निधन पर दुख व्यक्त किया गांधी ग्लोबल फैमिली जेएंडके के सदस्यों ने उपराज्यपाल से भेंट की
जम्मू, 2 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रमुख पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने शोक संदेश में कहा कि ‘प्रमुख पहाड़ी नेता
सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्हें लोगों के कल्याण और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।