छात्रों को स्वच्छता का मतलब समझाया
जम्मू, 29 जून (हि.स.)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत दारा दुलियन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना और व्यवहार में बदलाव लाना, ठोस और तरल अपशिष्ट के प्रबंधन में सुधार करना और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और सफाई के लाभों के बारे में शिक्षित करना था।
पुंछ जिले के दारा दुलियन के ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ लेने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए इस कार्यक्रम में भाग लिया। स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में सेना के प्रयासों की लोगों ने सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।