व्यय पर्यवेक्षक ने कटरा में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
जम्मू, 29 अगस्त (हि.स.)। रियासी के व्यय पर्यवेक्षक डॉ. निधि खेड़ा ने जिला चुनाव अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए लागू व्यय निगरानी तंत्र की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें ईसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव संबंधी व्यय की निगरानी के लिए जिला चुनाव प्राधिकरण द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में जिला चुनाव अधिकारी विशेष महाजन, एसएसपी गौरव सिकरवार और श्री माता वैष्णो देवी और रियासी निर्वाचन क्षेत्र के आरओ शामिल हुए।
व्यय पर्यवेक्षक ने व्यय निगरानी टीमों, सभी 3 एसी स्टेटिक सर्विलांस टीमों और फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के साथ बातचीत की और उन्हें चुनाव व्यय के संबंध में आयोग के दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सख्त निगरानी और चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के अवैध खर्च को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की अखंडता सुनिश्चित करने में व्यय निगरानी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके अलावा व्यय पर्यवेक्षक ने डीईओ विशेष महाजन से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि टीम के सदस्य ईमानदारी और व्यावसायिकता के उच्चतम मूल्यों को बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें जिससे सभी उम्मीदवारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समान अवसर प्रदान किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।