एग्जिट पोल का संकेत मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम : चंदन
जम्मू, 3 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला सचिव रोहिन चंदन ने दावा किया कि एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीत सकते हैं। मोदी को गरीबों का मसीहा बताते हुए चंदन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा गया है, जबकि कांग्रेस ने दशकों से गरीबी हटाओ अभियान चलाया हुआ है।
चंदन ने गरीबों को आवास, पाइप से पानी, मुफ्त रसोई गैस, खाद्यान्न और शौचालय उपलब्ध कराने के मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। चंदन ने इस बात पर जोर दिया कि एग्जिट पोल में लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को महत्वपूर्ण बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें मोदी के 2019 से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की हालिया जीत का जश्न मनाते हुए, चंदन ने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के अपने दृष्टिकोण के लिए जनता के समर्थन से प्रेरित होकर एक और कार्यकाल हासिल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।