एग्जिट पोल लोगों के विश्वास का प्रतिबिंब है: सेठ
जम्मू, 2 जून (हि.स.)। विशाल खत्री सभा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष देवेंद्र सेठ ने रविवार को एग्जिट पोल के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के विश्वास का प्रतिबिंब बताया। सेठ ने कहा, एग्जिट पोल के नतीजे संसदीय चुनाव शुरू होने से बहुत पहले पीएम मोदी द्वारा की गई भविष्यवाणी से मेल खाते हैं। यह मोदी में लोगों के विश्वास को दर्शाता है और वे उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है काम को 100 प्रतिशत पूरा करने का वादा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, गरीबों और पिछड़े लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान की हैं जो एग्जिट पोल में काफी स्पष्ट है। एग्जिट पोल सर्वेक्षण ने देश के भविष्य को आकार देने वाली राजनीतिक धाराओं पर प्रकाश डाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाला राजग भारी बहुमत के साथ तीसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।