विधानसभा चुनावों में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग हुआ सतर्क

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनावों में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग हुआ सतर्क


कठुआ, 24 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर आबकारी विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर आबकारी विभाग के अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों द्वारा लखनपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में जम्मू कश्मीर एक्साइज कमिश्नर सुभाष चंद्र छिब्बर के अलावा डीसी एग्जीक्यूटिव एक्साइज संजय भट्ट विशेष तौर पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते बाहरी प्रदेशों से शराब की तस्करी को रोकने के लिए यहां पर विशेष नाकों का प्रबंध किया जाएगा। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से भी तालमेल बनाकर शराब की तस्करी को रोकने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story