अंडर-17 बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल विभाग (डीवाईएसएस) नगरोटा ने खेलगांव नगरोटा में अंडर-17 बालिका क्रिकेट के लिए अंतर-जिला संभाग स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था। 14 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों की टीमें, विभिन्न छात्र/खिलाड़ी और उनके प्रभारी दल शामिल हुए। शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीवन नगर जम्मू की छात्रा स्वस्ति शर्मा कक्षा 9वीं ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और स्कूल का नाम रोशन किया। वह रनर अप रही हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य रामेश्वर मेंगीजी ने उनकी शानदार उपलब्धि पर उन्हें और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी उन्हें उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जब किसी ने उनसे इस टूर्नामेंट के बारे में उनके अनुभव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत कुछ सीखा और यह उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।