अवैध खनन में लिप्त उत्खनन मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
कठुआ, 13 सितंबर (हि.स.)। खनन विभाग कठुआ ने अवैध खनन में लिप्त उत्खनन मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। जिसे पुलिस स्टेशन नगरी को सौंप दिया गया।
जनकारी के अनुसार सहार खड्ड में अवैध खनन के संबंध में शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और खनिजों का अवैध उत्खनन में लिप्त एक उत्खनन मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। डीएमओ कठुआ द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित खुदाई करने वाली मशीन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और पुलिस स्टेशन नगरी को सौंप दिया गया। डीएमओं कठुआ नेबताया कि यह कार्रवाई लघु खनिजों की चोरी को रोकने के लिए जिले में लघु खनिजों के निष्कर्षण और परिवहन की सख्ती से निगरानी करने के लिए उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास आईएएस के निर्देशों के अनुरूप है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।