पूर्व सैनिक, पहाड़ी नेता समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
जम्मू, 9 मार्च (हि.स.)। शनिवार को पूर्व सैनिक और पहाड़ी नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व सैनिक और एनसी नेता फैयाज अहमद शेख और पूर्व सैनिक और एनसी नेता अल्ताफ अहमद शाह पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
बलवंत सिंह मनकोटिया, पूर्व विधायक और संयोजक भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी, मुनीष शर्मा, वरिष्ठ नेता, अभिजीत जसरोटिया, प्रवक्ता, रणजोध सिंह नलवा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, सुनील शास्त्री, राजिंदर सिंह चिब, राकेश पंत और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत किया।
बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि यह भाजपा ही है जिसने हर किसी के कल्याण की परवाह की और जम्मू-कश्मीर में सात दशकों तक उचित विकास और अवसरों से वंचित हर व्यक्ति को छत, बिजली, पानी और जीवन की अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान कीं। मुनीश शर्मा ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सभी का घर है और लोगों ने न्याय करने और बिना किसी पूर्वाग्रह के सभी की सेवा करने की पार्टी की बेदाग मंशा को पहचान लिया है।
इसी बीच अभिजीत जसरोटिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, एनसी और पीडीपी जैसी पार्टियों के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के साथ भोली-भाली आबादी को गुमराह किया और विशेष समुदायों की पूरी आबादी को अपमान और दुर्भाग्य की ओर ले गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।