कुपवाड़ा में चुनाव के तीसरे चरण से पहले ईवीएम वितरित किए गए
जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मंगलवार से शुरू होने के साथ ही कुपवाड़ा के जिला प्रशासन ने जिले भर में नामित मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का वितरण पूरा कर लिया है। कुपवाड़ा के कुल 622 मतदान केंद्रों में से 599 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं जबकि 23 शहरी क्षेत्रों में हैं। सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।
कुपवाड़ा जिले में कुल 540,483 पंजीकृत मतदाता हैं जिनमें 270,776 पुरुष मतदाता और 269,697 महिला मतदाता हैं। प्रशासन ने कहा है कि वे शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।