नवरात्र में भी कचरा के ढेर से उठने वाली बदबू और खुले में फैला कचरा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 5 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्र में भी कचरा के देर से उठने वाली बदबू और खुले में फैला कचरा चैंचलो माता के मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को यहां फैली और अनियमिताएं और सुविधाओं का अभाव करवा रहा है।

म्यूनिसिपल कमेटी द्वारा चैंचलो माता की ओर जाने वाले पुराने मार्ग के बीच में कचरे के ढेर लगा दिए गए हैं यह कचरा रोजाना बसोहली नगर के घरों से निकलता है और नगर कमेटी इसे वाहनों में लिफ्ट कर रोजाना यहां गिराती है यह सिलसिला बीते करीब 10 वर्षों से चल रहा है बीते कुछ वर्षों में कचरा फेंकने के स्थान में बदलाव जरूर हुआ है, पहले सड़क के साथ लगती ढलान और अव चैंचलो माता के पुराने मार्ग में हजारों टन कचरा खुले में फैला हो। बीते दस वर्षों से खुले में कचरा फेंकना आज तक बंद नहीं हो पाया है जो सॉफतौर पर नगर कमेटी की लापरवाही को दर्शाता है, हालांकि इस बारे में स्थानीय शिवकुमार ने कहा की नगर कमेटी के ईओ रविंद्र शर्मा को भी अवगत करवा चुके हैं लेकिन ईओ हर बार हंस के बात को डाल देते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story