ईएसबीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। एकम सनातन भारत दल (ईएसबीडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एडवोकेट अंकुर शर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि तीन उम्मीदवारों मनोज पाधा (राज्य अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर), मीनाक्षी कालरा और श्रीकांत राठौर को क्रमशः भद्रवाह, डोडा-पश्चिम और पैडर-नागसेनी निर्वाचन क्षेत्रों से पार्टी के उम्मीदवार घोषित किया गया है।
अंकुर शर्मा ने जम्मू में जारी एक बयान में कहा कि दूसरे और तीसरे चरण के लिए और उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि एकम सनातन भारत दल भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत राजनीतिक दल है।
इसने हाल ही में देश के 15 राज्यों में फैले 20 लोकसभा क्षेत्रों से बांसुरी आम चुनाव चिह्न पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा है। पार्टी के घोषित उद्देश्य इसके सप्त संकल्प हैं जिनका उद्देश्य सनातन भारतीय सभ्यता को सशक्त बनाना और उसकी रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि एकम सनातन भारत दल कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करके एक अलग जम्मू राज्य की भी मांग करता है, जिसमें से एक हिंदू नरसंहार के पीड़ितों के लिए हो।
शर्मा रोशनी अधिनियम के खिलाफ अपनी सफल लड़ाई के लिए सुर्खियों में आए।
हालांकि ईएसबीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जम्मू प्रांत के लोगों से एकम सनातन भारत दल और उसके उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की ताकि जम्मू को समग्र रूप से खासकर राजनीतिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्टी कश्मीर प्रांत में कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।