जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव की बहाली के लिए राशिद ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीनगर, 25 अक्टूबर हि.स.। अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष और सांसद अब्दुल राशिद शेख जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है ने समर्थकों के साथ शुक्रवार को श्रीनगर में प्रदर्शन कर जम्मू-कश्मीर में हर साल होने वाले दरबार मूव को बहाल करने की मांग की।
इंजीनियर राशिद के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए श्रीनगर में सिविल सचिवालय की ओर मार्च किया और सर्दियों के मौसम में श्रीनगर से जम्मू और गर्मियों के मौसम में जम्मू से श्रीनगर तक सरकार की आधिकारिक सीट दरबार मूव को तत्काल बहाल करने की मांग की।
दरबार मूव जम्मू-कश्मीर के सचिवालय और अन्य सभी सरकारी कार्यालयों को श्रीनगर से जम्मू में हर साल स्थानांतरित करने की प्रथा को दिया गया नाम था जो 1872 से 2021 तक संचालित था। हालांकि उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन ने जून 2021 में इस प्रथा को यह कहते हुए समाप्त कर दिया कि इससे राज्य के खजाने पर सालाना 200 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आता है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राशिद ने कहा कि आज हमारी आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री तक पहुंचनी चाहिए कि दरबार मूव कुछ करोड़ का सवाल नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर के दो क्षेत्रों के लोगों के बीच सांस्कृतिक एकीकरण का सवाल है। राशिद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग नहीं जानते कि उनकी राजधानी कौन सी है। राशिद ने कहा कि उन्होंने हमसे राज्य, अनुच्छेद 370, 35ए और हमारी पहचान छीन ली है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अपनी गंदी राजनीति के लिए प्रयोगात्मक प्रयोगशाला न बनाएं। उन्होंने कहा कि या तो श्रीनगर को जम्मू-कश्मीर की स्थायी राजधानी घोषित करें या पारंपरिक दरबार मूव को बहाल करें। राशिद ने धमकी दी कि अगर एक महीने के भीतर दरबार मूव बहाल नहीं किया गया तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।