ईपीएफओ जम्मू कार्यालय ने निधि आपके निकट 2.0 जागरूकता कार्यक्रम किया
जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ जम्मू कार्यालय ने निधि आपके निकट 2.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी देविंदर सिंह, प्रवर्तन अधिकारी हर्षित पाठक, प्रणव गुप्ता और एएसओ संदीप कुमार की उपस्थिति रही।
निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम में गुरजीत सिंह, प्रभारी प्रशासन जेकेएसआरटीसी और पवनदीप सिंह, प्रबंधक पर्यटक सेवाएं ने भाग लिया। अपने संबोधन में देविंदर सिंह और हर्षित पाठक ने निधि आपके निकट 2.0 योजना के तहत ईपीएफओ द्वारा विभिन्न पहलों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने ई-नामांकन, यूएएन सक्रियण, केवाईसी अद्यतनीकरण, बैंक और आधार सीडिंग, ऑनलाइन ईसीआर फाइलिंग, तथा कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा, ईडीएलआई योजना, तथा कर्मचारी पेंशन योजना आदि के लाभों जैसी प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
चर्चा के दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा ईपीएफओ कार्यालय से संबंधित विभिन्न मुद्दे उठाए गए। प्रवर्तन अधिकारियों ने इन मुद्दों को तुरंत हल करने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। उपस्थित लोगों को ईपीएफ आईजीएमएस अधिनियम और योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे ईपीएफ प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में उनकी समझ बढ़ी। बताते चलें कि यह कार्यशाला एक घंटे से अधिक समय तक चली जिसमें एक अतिरिक्त घंटा इंटरैक्टिव सत्र के लिए समर्पित था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।