कठुआ में पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, कहा हमारे लिए गर्व का क्षण

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ में पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, कहा हमारे लिए गर्व का क्षण


कठुआ, 01 अक्टूबर (हि.स.)। तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में पहली बार वोट डालने वालों में काफी उत्साह दिखा। जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में तीसरा और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस बार मतदान में पहली बार वोट करने वालों में काफी उत्साह देखने को मिला।

कठुआ की जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते बरवाल गांव की युवतियों ने बताया कि पहली बार वोट डालकर देश के लोकतंत्र का एक हिस्सा बने हैं और काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी है और हम इस बदलाव का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षा, रोजगार और अपने क्षेत्र के विकास जैसे विभिन्न मुद्दों के आधार पर आज पहली बार वोट डाला है। गौरतलब हो कि पहली बार मतदान करने वाले कई मतदाताओं ने प्रगति, विकास और समावेशिता की अपनी आकांक्षाओं से प्रेरित होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसर उनकी चिंताओं में सबसे आगे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके वोट अधिक समृद्ध और न्यायसंगत भविष्य बनाने में योगदान देंगे। पहली बार वोट डालने वाले एक युवक ने बताया कि जैसे सुबह घर से वोट डालने के लिए निकले तो उनके अंदर एक अलग सी खुशी थी और जैसे वोट डालकर बाहर निकले तो उन्हें अपने आप में गर्व महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां आयोजित की गई जिनमें उन्होंने भाग लिया और उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से प्रेरित किया गया था। इसी बीच उन्होंने अन्य युवाओं को भी अपील की जो 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं उन्हें भी आगे आकर चुनावी उत्सव में भाग लेना चाहिए और इस लोकतंत्र का हिस्सा बनना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story