म्मू-कश्मीर समेत पूरे देश की जनता पाकिस्तान की गुस्ताखियों पर सख्त सजा व उसे बूंद बूंद पानी के लिए तरसते हुए देखना चाहते है- साहनी
जम्मू, 28 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश की जनता पाकिस्तान की गुस्ताखियों पर सख्त सजा व उसे बूंद बूंद पानी के लिए तरसते हुए देखना चाहते है, यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।
प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में पक्ष-विपक्ष को एकजुटता के साथ पाकिस्तान की गुस्ताखियों पर कड़ा सबक सिखाने का प्रस्ताव पास करने समेत कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है । मिल रही जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने के नापाक मंसूबे की फिराक में है। जिसके बाद कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल है।
एकबार फिर कश्मीरी पंडितों ने जम्मू का रुख किया है। साहनी ने कश्मीरी पंडितों की हौसला अफजाई , सुरक्षा की गारंटी व पाकिस्तान की गुस्ताखियों पर सबक सिखाने के लिए एकजुटता के साथ प्रस्ताव पास करने की मांग की है । साहनी ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाए कि उसकी आने वाले पुश्ते भी हिन्दुस्तान के प्रति कोई गुस्ताखी की हिम्मत न जुटा पाए ।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार के सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के निर्णय को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने के लिए युद्ध स्तर पर डैम बनाने समेत अन्य विकल्पों को पूरा किए जाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

