शांति के दुश्मन जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं : रैना

शांति के दुश्मन जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं : रैना
WhatsApp Channel Join Now


शांति के दुश्मन जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं : रैना


जम्मू, 24 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पुंछ में शहीद हवलदार अब्दुल मजीद को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। रैना ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने एक बार फिर हमारी धरती पर घाव देने की कोशिश की है। शहीद अब्दुल मजीद की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देशभक्ति उनके खून में बहती थी।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार के कई लोग अब तक सेना में सेवा कर चुके हैं और देश को दुश्मन से बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने बहादुर जवानों को सलाम करते हैं, जिन्होंने समय-समय पर मां भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने की अपनी प्रतिबद्धता और उत्साह को साबित किया है। हमारे बहादुर जवानों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। हम अपनी सेनाओं द्वारा दिखाई गई बहादुरी को नमन करते हैं और सलाम करते हैं, जो सर्वोच्च बलिदान देते हुए मातृभूमि को बचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हम किसी को भी ऐसी विध्वंसक गतिविधियां करने की अनुमति नहीं देंगे।

हमारी सेनाएं शीघ्र ही शत्रुओं का सफाया कर देंगी। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति प्रक्रिया को बाधित करने पर तुली हुई हैं। शांति के दुश्मन जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, लेकिन वे अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे। रैना ने कहा कि हमारी बहादुर सेनाएं जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को काफी हद तक रोकने में बेहद सफल रही हैं और इसलिए, वे ऐसी घटनाओं के माध्यम से अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए बेताब हैं। फिर भी शांति के दुश्मनों को याद रखना चाहिए कि उनमें से प्रत्येक को पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश के लिए अपने खून से कीमत चुकानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story