महिला समानता दिवस पर महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने पुंछ जिले के लसाना में एक विशेष समारोह आयोजित किया जिसका विषय था एक सतत कल के लिए आज लैंगिक समानता। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षिक और प्रेरक गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से महिलाओं की समानता और सशक्तीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाना था।
समारोह का एक मुख्य आकर्षण छात्रों के लिए तैयार किया गया एक व्याख्यान था जिसमें लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों सहित समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया था। सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया गया और उनके ऐतिहासिक और समकालीन योगदान को स्वीकार किया गया।
व्याख्यान में सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में महिलाओं के लिए अवसरों पर भी प्रकाश डाला गया और इन क्षेत्रों में उनके प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गई। छात्राओं को इन अवसरों के लिए प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं में नामांकन पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसका उद्देश्य उनके करियर की संभावनाओं का विस्तार करना और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देना है।
छात्राओं ने इस पहल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, उन्हें सूचित करने और प्रेरित करने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की। कई लोगों ने बताया कि व्याख्यान के दौरान दी गई जानकारी न केवल ज्ञानवर्धक थी बल्कि उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और उनके भविष्य के अवसरों को बेहतर बनाने में भी सहायक थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।