सेवानिवृत रेलकर्मी को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत रेलकर्मी को दी गई भावभीनी विदाई
WhatsApp Channel Join Now
सेवानिवृत रेलकर्मी को दी गई भावभीनी विदाई


जम्मू, 31 मई (हि.स.) । जम्मू रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित ऑफिस में एक समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत रेलकर्मी दीनानाथ को विदाई दी गई। मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ खंड अभियंता (वातानुकूलित) चरणजीत सिंह और मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष शैम्बर सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि और उपस्थित रेलकर्मियों ने सेवानिवृत हो रहें दीनानाथ को माला पहनाकर और गिफ्ट दें कर सम्मानित किया।

दीनानाथ एम.सी. एम.के पद से सेवानिवृत हो रहें है। मौके पर मौजूद सभी वातानुकूलित कर्मियों ने दीनानाथ के व्यवहार कुशलता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। सभी ने एक स्वर में उनके साथ किए गए काम को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी किसी काम को लेकर मना नहीं किया। साथ ही उन्होंने सभी का सहयोग भी किया। विदाई समारोह में वरिष्ठ खंड अभियंता (पावर) अजय राजरा, चरणजीत सिंह, विजय भगत, शुभम कुमार, रेलकर्मी अमर सिंह मीणा, सुरेश कुमार, शशि शेखर, तारिक मीर, गुरमेल सिंह, अजय कुमार, शाहनवाज रफीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चन्द्र ने की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story