मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के जम्मू स्थित आवास पर कैबिनेट की आपात बैठक जारी
Apr 29, 2025, 11:59 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में अपने आवास पर अपने कैबिनेट सहयोगियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक जम्मू में मुख्यमंत्री के वजारत आवास पर चल रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में उनके सभी कैबिनेट सहयोगी मौजूद हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक का एजेंडा क्या है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा करने के लिए श्रीनगर में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता भी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

