जम्मू संभाग में यहां बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 27 नवंबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के कौन से क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी इसकी जानकारी मुख्य अभियंता वितरण जेपीडीसीएल जम्मू ने बताया कि 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बरमल, ज्योड़ियां, रख मुठी, बकोर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसी तरह, 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक नानन, बरनोटी, छन्नी, मरहीन, पहाड़पुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जबकि जराई, पारलीवंड, पीएचई प्रतिष्ठान, मुख्य बाजार, वार्ड नंबर 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12, तरफ संजी, भागथली, कोर्ट भलवाल जेल, बसंतपुर, लखनपुर धन्ना, थीन और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 27, 29 नवंबर और 03 और 05 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। इसी तरह रियासी, पौनी, धरमाड़ी और आसपास के इलाकों में 29 और 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story