बुजुर्ग महिला ने झेलम नदी में लगाई छलांग, मौत
Apr 30, 2025, 11:58 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 30 अप्रैल (हि.स.)। श्रीनगर के सोनवार-राजबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला ने बुधवार सुबह एक फुटब्रिज से झेलम नदी में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पालपोरा सोनवार की रहने वाली महिला ने अरमवारी फुटब्रिज से नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद रिवर पुलिस श्रीनगर और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की बचाव टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बाद में महिला का शव नदी से बरामद कर लिया गया और उसे चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

