एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर शर्मा भाजपा में शामिल
जम्मू, 22 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में रविवार को एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर शर्मा भाजपा में शामिल हो गए ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एडवोकेट अंकुर शर्मा का भाजपा में स्वागत किया।
इस अवसर पर नड्डा ने अंकुर शर्मा के फैसले को जम्मू के हित में एक महत्वपूर्ण कदम करार देते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने अंकुर शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा और अधिक मजबूत होगी।
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने अंकुर शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि अंकुर शर्मा जम्मू की एक प्रसिद्ध हस्ती हैं, जो हमेशा जम्मू के हितों और एकता के लिए सक्रिय रहते हैं, और ऐसी हस्ती का भाजपा में शामिल होना स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम और जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास के समर्थक प्रमुख व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी।
=====
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।