कश्मीर डिवीजन में 24 घंटे में आठ आग की घटनाएं

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)।

कश्मीर डिवीजन में पिछले 24 घंटे के भीतर आठ अलग-अलग आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें विभिन्न जिलों के घर और अन्य संपत्तियां प्रभावित हुईं। अधिकारियों के अनुसार फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की तत्पर और समन्वित कार्रवाई से सभी घटनाओं को समय रहते नियंत्रण में लाया गया, जिससे मानव जीवन की हानि नहीं हुई और संपत्ति को सीमित नुकसान हुआ।

उत्तरी कश्मीर में सोपोर के डेलीना क्षेत्र की फिरदौस कॉलोनी में दो मंजिला आवासीय भवन और संलग्न गोशाला प्रभावित हुई। कुपवाड़ा जिले के पजलपोरा, मगम में देवदार के पेड़ में आग लगी, जबकि जांगिल में तीन सेना के बैरकों को नुकसान पहुंचा। बांदीपोरा में हाजिन के तंदपोरा क्षेत्र की शाह-ए-हमदान कॉलोनी में आवासीय घर जल गया। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, पिरचू और जैनापोरा में भी आग की घटनाएं हुईं, जिसमें जंगल की आग और गोशाला को नुकसान शामिल है। केंद्रीय कश्मीर के बडगाम के पठानपोरा क्षेत्र में सूखी घास में आग लगी, जिसे फायर ब्रिगेड ने तुरंत बुझा दिया।

एडीजीपी फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज आलोक कुमार की देखरेख में सभी ऑपरेशन कुशलतापूर्वक संपन्न किए गए। विभाग ने सर्दियों में विशेष सावधानी बरतने, रात के समय इलेक्ट्रिकल उपकरणों का सुरक्षित उपयोग करने और ओवरलोडिंग से बचने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story