शैक्षणिक मेला सह कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया
जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। मंगलवार को आरएचएस ने स्कूल परिसर में शैक्षणिक मेला सह कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न कैरियर पथों और शैक्षिक अवसरों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करना था।
संस्थान की प्रमुख अनीता भाटिया ने मुख्य अतिथि डॉ. समर देव सिंह चाढ़क, सचिव डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट, धीरज शर्मा, सीईओ क्वांटिका, गंभीर देव सिंह चाढ़क, आरएचएस के प्रबंध निदेशक और रुचि चाढ़क आरएचएस की निदेशक का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रबंध निदेशक ने छात्रों को अपने कैरियर विकल्पों के बारे में किसी भी संदेह को दूर करने और ध्यान केंद्रित रखने की सलाह दी।
मुख्य अतिथि डॉ. समर देव सिंह चाढ़क ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सूचित कैरियर विकल्पों और अवसरों की खोज के महत्व पर जोर दिया। 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से बातचीत कर सलाह और नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त किए ताकि वे अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने में सक्षम हो सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।