छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में शिक्षित किया
जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)। कार्मेल कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल कुंजवानी जम्मू में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे सिविल डिफेंस, जम्मू द्वारा डिप्टी एसपी, अनीता पवार, उप नियंत्रक सिविल डिफेंस जम्मू की देखरेख में आयोजित किया गया था। जागरूकता कार्यक्रम में 150 छात्रों ने भाग लिया। प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, चोकिंग, अग्निशमन के बुनियादी ज्ञान के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। विशेष रूप से नशीली दवाओं की लत पर नागरिक सुरक्षा विशेषज्ञ द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त विषयों पर प्रदर्शन भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं के दौरान निवारक उपायों के संबंध में शिक्षित करना था।
इस अवसर पर डिप्टी एसपी अनीता पवार ने आपदा प्रबंधन के विषयों पर बहुमूल्य व्याख्यान दिया और नागरिक सुरक्षा संगठन की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला और स्कूल की प्रिंसिपल ने आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने में नागरिक सुरक्षा की भूमिका की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।