जिला चुनाव अधिकारियों के साथ ईसीआई की 10 जुलाई को बैठक
जम्मू, 05 जुलाई (हि.स.)। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 10 जुलाई को जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) के साथ बैठक निर्धारित की है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोड के माध्यम से होने वाली बैठक में जिला स्तरीय राजनीतिक दलों के मुद्दों, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों, बूथ स्तर के अधिकारियों की तैनाती और घर-घर जाकर सत्यापन सहित प्रमुख चुनाव तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। मतदाता सूची और मतदाता फोटो पहचान पत्र में सुधार और एक एकीकृत मसौदा रोल तैयार करने पर भी चर्चा होगी। जिला चुनाव अधिकारियों से 9 जुलाई तक स्थिति रिपोर्ट मांगी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।