आरएनयू आकाशवाणी जम्मू ने समर्पण के साथ मनाया पृथ्वी दिवस

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 22 अप्रैल (हि.स.)। आकाशवाणी जम्मू की क्षेत्रीय समाचार इकाई (आरएनयू) ने पृथ्वी दिवस को पूरे समर्पण और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर आरएनयू प्रमुख एन. गुलशन रैना के साथ सभी कर्मचारियों ने पर्यावरण जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए नीले रंग के विभिन्न शेड्स पहने। टीम द्वारा धरती माता की रक्षा और संरक्षण के लिए एक विशेष शपथ ली गई।

इस अवसर पर आरएनयू प्रमुख एन. गुलशन रैना ने कर्मचारियों के बीच पौधे वितरित किए और उन्हें अपने-अपने घरों में इन्हें लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसका उद्देश्य हरित जीवन को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समुदाय के भीतर स्थायी प्रथाओं को प्रेरित करना है। यह पहल जलवायु परिवर्तन से निपटने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए इकाई की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story