खीर भवानी मंदिर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया दशहरा।
जम्मू,, 12 अक्टूबर (हि.स.)। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व गंदेरबल के तुलमुल्लाह इलाके में स्थित खीर भवानी मंदिर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार शाम को तुलमुल्लाह के खीर भवानी मंदिर में बड़ी संख्या में हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशाल पुतले जलाए। पवित्र त्योहार मनाने के लिए विभिन्न मंदिरों में प्रार्थना भी की गई। पटाखे फोड़े गए और प्रतिभागियों के बीच मिठाइयां बांटी गईं, जिससे उत्सव का माहौल बन गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।