बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा जम्मू-कश्मीर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा जम्मू-कश्मीर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा बुधवार को जम्मू-कश्मीर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया।

जम्मू में मुख्य समारोह परेड ग्राउंड जम्मू में आयोजित किया गया। परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रावण, उसके भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाथ के पुतलों को भगवान श्रीराम बने कलाकार द्वारा तीर चलाकार जलाया गया। इस समारोह का आयोजन सनातन धर्म सभा द्वारा किया गया था।

इसी तरहं का समारोह श्रीनगर में भी आयोजित किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story