आगामी महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालु कटरा से शिव खोडी मंदिर तक हेली-सेवा का लाभ उठा सकेंगे-उपराज्यपाल सिन्हा
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा और शिव खोडी में हेलीपैड का निर्माण अंतिम चरण में है और अगले वर्ष महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालु इन दोनों धार्मिक स्थलों के बीच हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकेंगे। सिन्हा ने यह भी उम्मीद जताई कि त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप कटरा से शिव खोरी मंदिर तक प्रस्तावित हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी से तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम होगी।
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उपराज्यपाल ने भारत के शैक्षिक परिदृश्य में विश्वविद्यालय के विशिष्ट योगदान और जन कल्याण के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के सामने आने वाली चुनौतियों के वैज्ञानिक समाधान प्रदान करने का दायित्व भी विश्वविद्यालय को सौंपा। हाल ही में आई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर उपराज्यपाल ने विश्वविद्यालय से बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ के लिए उन्नत पूर्व चेतावनी प्रणालियों पर शोध को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने सतत अवसंरचना के महत्व पर भी जोर दिया और सड़क एवं निर्माण सामग्री के पुनर्चक्रण और पुनरू उपयोग पर समर्पित अनुसंधान का आह्वान किया।
उपराज्यपाल ने कहा, “कटरा और शिव खोरी में हेलीपैड का निर्माण अंतिम चरण में है। मुझे उम्मीद है कि आगामी महाशिवरात्रि (15 फरवरी, 2026) के दौरान श्रद्धालु कटरा से शिव खोडी मंदिर तक हेली-सेवा का लाभ उठा सकेंगे।” विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और उपमहानगर प्रमुख ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड ने जिले में शंकराचार्य मंदिर के साथ-साथ पांच अन्य मंदिरों का आप निर्माण कार्य शुरू किया है जबकि कटरा में देवी का एक अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय स्थापित किया जाना है। दीक्षांत समारोह में 821 डिग्रियां प्रदान की गईं जिनमें 228 मास्टर डिग्री, 26 डॉक्टरेट और 567 स्नातक डिग्रियां शामिल हैं। 25 मेधावी छात्रों को पदक प्रदान किए गए, 10 छात्रों को इंफोसिस फाउंडेशन का उत्कृष्टता पुरस्कार मिला जबकि 11 छात्रों को विशिष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में सिन्हा ने विश्वविद्यालय से डोगरी और वैदिक अध्ययन के पाठ्यक्रमों को फिर से डिजाइन करने का आग्रह किया ताकि इन विषयों को अधिक आकर्षक और समकालीन बनाया जा सके और अधिक छात्रों को आकर्षित किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

