डुग्गर मंच ने राइटर्स क्लब जम्मू में एक पुस्तक विमोचन समारोह
जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। सोमवार को डुग्गर मंच ने राइटर्स क्लब जम्मू में एक पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया जिसमें राकेश वर्मा द्वारा बच्चों के लिए लिखित कविताओं के संग्रह नील परी का विमोचन किया गया। समारोह की अध्यक्षता डोगरी के मशहूर लेखक और साहित्यकार पद्मश्री नरसिंह देव जम्वाल ने की और मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता आई. डी. सोनी थे।
डुग्गर मंच के अध्यक्ष और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मोहन सिंह ने अपने स्वागत भाषण में राकेश वर्मा को बच्चों के लिए उनकी कविता पुस्तक नील परी के माध्यम से डोगरी में उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी।उन्होंने नरसिंह देव जम्वाल और आई. डी. सोनी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि दोनों महान व्यक्तित्व डुग्गर का गौरव हैं और हम सभी धन्य हैं कि वे यहां हमारे साथ हैं।
इस मौके पर तरसीम रैना द्वारा एक पेपर भी प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने पुस्तक का मूल्यांकन कवि के एक अद्वितीय और सर्वोत्तम प्रयास के रूप में किया। पुस्तक के लेखक राकेश वर्मा ने अपनी कविताओं के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा रानी राजपूत ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।