जम्मू में मूसलाधार बारिश होने की वजह से सड़कों पर हुआ जलभराव

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 27 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर मे रात से ही मौसम खराब बना हुआ है और कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं जोरदार बारिश हो रही है। बात करें अगर जम्मू और इसके साथ लगते ग्रामीन इलाकों की तो जहां सुबह आठ बजे से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश इतनी तेज हो रही है कि लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात से ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर तो मूसलाधार बारिश होने से सैलाब आने की भी सूचनाएं हैं। मौसम बदलने के कारण जहां उमस से राहत मिली है वहीं लोगों को बीच बारिश में ही अपनी दैनिक कार्यों पर जाते देखा गया। सुबह के समय बारिश होने से लोगों को दिनचयर्सा गतिविधियां करने में खासा दिक्कतें हुई। खासकर उन लोगों को काफी परेशानियां हुई जोकि अपने काम पर दोपहिया वाहन से जाते हैं। फिलहाल मौसम खराब बना हुआ है। अभी भी जोरदार बारिश हो रही है। लेकिन मौसम को देखकर ऐसा लग रहा है कि आज दिनभर रूक रूक कर बारिश रहेगी। वहीं बारिश होने से किसान भी खुश हैं। क्योंकि फसल को इस समय पानी की जरूरत थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story