24.050 किलोग्राम भुक्की सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

WhatsApp Channel Join Now
24.050 किलोग्राम भुक्की सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त


कठुआ 07 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट इंडस्ट्रियल के खरोटे क्षेत्र से लगभग 24.050 किलोग्राम भुक्की को बरामद कर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार हटली चौकी पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से नशे की खेप की एक सूचना प्राप्त हुई जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय और कठुआ पुलिस स्टेशन के प्रभारी की देखरेख में एक पुलिस टीम ने खरोटे क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान कार नंबर जेके08एल-3504 को जांच के लिए रोका। जिसे मलकीत सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 सावन चक तहसील जिला कठुआ चला रहा था। जांच के दौरान उसके कब्जे से लगभग 24.050 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। इसके बाद कार सहित सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर नशा तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 323/2024 यू/एस 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story