सांबा पुलिस ने रामगढ़ में ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया
Dec 30, 2025, 17:49 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)।
नशा तस्करों और पेडलर्स के खिलाफ जारी अभियान के तहत सांबा पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लगभग 9.65 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ बरामद की। जानकारी के अनुसार, थाना रामगढ़ की टीम ने तरापुर नाका चेकिंग के दौरान रक बरोटियन से गुदवाल की ओर जा रही स्कूटी को रोका। तलाशी के दौरान सवार नीरज कुमार पुत्र रमेश कुमार, निवासी चक मांगा, सांबा से 9.65 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई, और आरोपी की स्कूटी सहित नशीली वस्तु जब्त कर ली गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

