ड्राइविंग कोर्स दक्षिण पीर पंजाल क्षेत्र में महिलाओं को बना रहा है सशक्त
जम्मू, 29 सितंबर (हि.स.)। अगस्त 2024 में शुरू किया गया भारतीय सेना द्वारा संचालित ड्राइविंग कोर्स स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाकर और उनके दैनिक जीवन को बदलकर दक्षिण पीर पंजाल क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रभाव डाल रहा है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को दूरदराज और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में आवश्यक ड्राइविंग कौशल से लैस करना है, जिससे उन्हें क्षेत्र की विशिष्ट परिवहन चुनौतियों से पार पाने में मदद मिल सके।
इस कोर्स में व्यावहारिक ड्राइविंग सबक, वाहन रखरखाव प्रशिक्षण और सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल हैं, जो क्षेत्र के कठिन वातावरण की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम द्वारा बनाए गए अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया है। एक प्रतिभागी ने कहा, यह कोर्स मेरे लिए गेम-चेंजर रहा है। अब मुझे स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की स्वतंत्रता है, जिसने काम और शिक्षा के कई नए अवसर खोले हैं।
इस पहल की सफलता के लिए भारतीय सेना की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है। सैन्य संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, कार्यक्रम प्रतिभागियों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करता है। प्रभारी अधिकारी ने कहा, हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में महिलाओं की स्वतंत्रता और गतिशीलता को बढ़ाना है। उन्हें ड्राइविंग कौशल से लैस करके, हम उनके व्यक्तिगत विकास और समुदाय के समग्र विकास में योगदान दे रहे हैं। वहीं स्थानीय नेताओं और समुदाय के सदस्यों ने भी इसके व्यापक सामाजिक और आर्थिक लाभों के लिए पहल की प्रशंसा की है। ड्राइविंग कोर्स जारी है, जिसमें क्षेत्र की अधिक महिलाओं को शामिल करने के लिए अतिरिक्त सत्रों की योजना बनाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।