डॉ. ताहिर चौधरी ने जम्मू सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय संबंधी संकट के लिए उमर सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया
जम्मू,9 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और शिक्षा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू की तीखी आलोचना की और जम्मू के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय संबंधी सेवाओं की बदहाली के लिए सरकार को पूरी तरह ज़िम्मेदार ठहराया।
डॉ. चौधरी ने कहा कि पीएम-जेएवाई के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान न होने के कारण कैथ लैब का पूरी तरह से बंद होना उमर सरकार की पूर्ण प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है। स्टेंट पेसमेकर गुब्बारे और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के अधिकृत आपूर्तिकर्ताओं द्वारा लंबे समय से लंबित भुगतान के कारण आपूर्ति बंद करने के बाद सोमवार को एसएसएच में हृदय संबंधी प्रक्रियाएं ठप हो गईं।
उन्होंने कहा कि जम्मू के प्रमुख हृदय रोग केंद्र को सभी आपातकालीन और नियमित हृदय प्रक्रियाओं को स्थगित करना पड़ा, जो उच्चतम स्तर पर गहरी लापरवाही को दर्शाता है। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार एसएसएच प्रतिदिन लगभग 25 हृदय संबंधी हस्तक्षेप करता है
लेकिन सोमवार को एक भी प्रक्रिया नहीं की गई। गंभीर हृदय संबंधी स्थिति वाले मरीज़ असहाय रह गए। इस सरकार के पास प्रचार के लिए पैसा है लेकिन ज़रूरी चिकित्सा शुल्क चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं जो सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

