डॉ. कासिम चौधरी समर्थकों सहित भाजपा में शामिल
जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। रविवार को नौशेरा के लाम के एक प्रतिष्ठित सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ. कासिम चौधरी आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए हैं। जम्मू में भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र के सैकड़ों समर्थकों को एक साथ शामिल किया गया।
डॉ. चौधरी के साथ शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर मोहम्मद हुसैन, शौकत अली, अब्दुल सितार पंच, सेवानिवृत्त मास्टर ओम प्रकाश, एस. सुखविंदर सिंह पंच, मोहम्मद मारूफ और एस. राजेंद्र सिंह शामिल थे। भाजपा में उनके शामिल होने का जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रैना ने नौशेरा के लोगों के समर्पण और देशभक्ति की सराहना की और राष्ट्रीय मूल्यों को बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र में भाजपा के चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला जिसमें पश्चिमी नौशेरा में बंकर निर्माण और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिरता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास शामिल हैं।
इस अवसर पर नए शामिल सदस्यों ने भी केंद्र सरकार की विकास पहलों की सराहना की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में व्यापक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दोहराया और भाजपा के विकास एजेंडे का समर्थन करने की कसम खाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।