कांग्रेस की टिकट पर बिलावर से डा मनोहर लाल ने दलबल के साथ भरा नामांकन

WhatsApp Channel Join Now

Jammu, 5 सितंबर (हि.स.)।पूर्व मंत्री डा मनोहर लाल शर्मा ने आज बिलावर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र कांग्रेस पार्टी की तरफ से भरा। हालांकि कल तक डा मनोहर लाल शर्मा एक निदर्लीय के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन उनके नामांकन दाखिल करके व इससे पहले निकाले गए रोड शो में उनके साथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह भी मौके साथ थे। आपकों बता दें कि डा मनोहर लाल शर्मा के नामांकन भरने के मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सैंकड़ों वाहनों में सवार होकर नामांकन भरवाने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने एक विषाल जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोग जान चुके है कि झूठे वादो और जुमले की सरकार ने क्या किया है और अब लोग इसे उखाड़ फैंकने के लिए मन बना चुके है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story