डॉ. हेडगेवार स्मृति न्यास और सुदेश राम कृष्ण ट्रस्ट ने जम्मू में निःशुल्क हृदय जांच शिविर का किया आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मु, 18 जनवरी (हि.स.)।

जन स्वास्थ्य के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए डॉ. हेडगेवार स्मृति न्यास जम्मू कश्मीर ने सुदेश राम कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट जम्मू के सहयोग से वीर भवन रघुनाथपुरा जम्मू में एक निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थियों को महत्वपूर्ण हृदय संबंधी जांच प्रदान की गई।जिससे जागरूकता और शीघ्र निदान को बढ़ावा मिला।

आरएसएस के प्रांत संघचालक डॉ. गौतम मेंगी मुख्य अतिथि थे जबकि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जम्मू के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. सुशील शर्मा ने डॉ. दिनेशवर कपूर, डॉ. आदर्श शर्मा और विशेषज्ञ परामर्श के साथ चिकित्सा दल का नेतृत्व किया। विशिष्ट अतिथियों में सुरेंद्र मोहन, अध्यक्ष डॉ. हेडगेवार स्मृति न्यास एवं विभाग संघचालक आरएसएस, जगदीश लैंगर कोषाध्यक्ष, डॉ. हेडगेवार स्मृति न्यास, रमन सूरी, उपाध्यक्ष, नरसिंह सेवा केंद्र, अजय भारती, जिला संघचालक आरएसएस और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

डॉ. गौतम मेंगी ने सभा को संबोधित करते हुए निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर जोर दिया और कहा कि समय पर जांच कराने से हृदय रोग से बचाव संभव है। आइए हम अपने समुदाय के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। डॉ. सुशील शर्मा ने जीवनशैली से जुड़े जोखिमों के बारे में सलाह देते हुए कहा कि रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल की निगरानी जैसे सरल कदम बड़ी समस्याओं को टाल सकते हैं। आज जम्मू निवासियों की सहायता करने के लिए हम आभारी हैं।

डॉ. हेडगेवार स्मृति न्यास जम्मू के कोषाध्यक्ष जगदीश लैंगर ने संगठन के चल रहे प्रयासों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ये शिविर शीघ्र निदान में सहायता करते हैं हृदय स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करते हैं और नियमित पहलों के माध्यम से समुदाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story