डॉ. देविंदर कुमार मान्याल ने रामगढ़ में सड़क का उद्घाटन किया

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. देविंदर कुमार मान्याल ने रामगढ़ में सड़क का उद्घाटन किया


जम्मू, 13 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ विधायक और पूर्व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर डॉ. देविंदर कुमार मान्याल ने सरबजीत सिंह जौहल डीडीसी रामगढ़-बी के साथ मिलकर गांव करालिया को स्थानीय श्मशान घाट से जोड़ने वाली नई सड़क का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार 17 लाख रुपये की यह परियोजना समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करती है जिससे स्थानीय बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार होगा।

उद्घाटन समारोह में सरबजीत सिंह जौहल, शिव कुमार चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष रामगढ़), नायब सरपंच सुनील चौधरी, हजारा सिंह, लंबरदार दर्शन सिंह, बलबिंदर, रोहित चौधरी और बलकार सिंह सहित अन्य प्रमुख स्थानीय नेता शामिल हुए। डॉ मन्याल ने कहा कि कनेक्टिविटी और आवश्यक सेवाओं तक पहुँच में सुधार करके इस सड़क से आर्थिक विकास को और स्थानीय बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story